साइबर क्राइम सुरक्षा अभियान

साइबर क्राइम सुरक्षा अभियान

news

आज दून पब्लिक स्कूल में विद्यालय प्रधानाचार्य जेके अग्रवाल के मार्गदर्शन में "साइबर क्राइम सुरक्षा अभियान" के अंतर्गत "साइबर क्राइम" कार्यशाला का आयोजन किया गया।

प्रमुख वक्ता डॉ रक्षित टंडन, जो राष्ट्रीय स्तर के साइबर सुरक्षा वक्ता हैं उन्होंने साइबर क्राइम से होने वाली समस्याएं जैसे गेम से बच्चों का मानसिक व आर्थिक नुकसान, फेक आईडी बनाकर स्कैम करना, लोगों के व्हाट्सएप, फोटो, कैमरा, इंस्टाग्राम, गूगल अकाउंट आदि हैक करना, लोन के नाम पर ठगी करना आदि। इनसे बचने के उपाय जैसे माता-पिता का बच्चों से फोन की दूरी बनाना, उनकी डिजिटल डाइट तय करना, ऑनलाइन शॉपिंग ना करना, पासवर्ड बदलते रहना, वायरस टोटल ऐप डाउनलोड करना, अपने फोन के प्रत्येक ऐप की सेटिंग में सिक्योरिटी से टू स्टेप ऑन करके रखना आदि साइबर क्राइम से बचने के तरीके बताए गए।

कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडे, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य जेके अग्रवाल, सीबीएसई रिसोर्स पर्सन एंड ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर हाथरस, डॉ उमेश शर्मा, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति, लखनऊ, एएसपी हाथरस अशोक कुमार सिंह, सीओ सिटी सुरेंद्र सिंह, सीओ सादाबाद गोपाल सिंह, एसएचओ चंदपा थाना सुनीता मिश्रा एवं प्रमुख वक्ता डॉ रक्षित टंडन, जो राष्ट्रीय स्तर के साइबर सुरक्षा वक्ता हैं, आदि सभी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।